नई दिल्ली । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 11 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे का मेरठ पहुंचेंगे। इसी दिन 11 को वे सुभारती विश्वविद्यालय के ग्राउन्ड में पश्चिम क्षेत्र के करीब 25 हजार बूथ अध्यक्षों को संबोधित करेंगे। इसके लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने मौका-मुआयना कर कार्यक्रम स्थल को फाइनल कर दिया। पश्चिम क्षेत्र के भाजपा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को लेकर हाल ही में बागपत रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक हुई। इसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, प्रदेश सह संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, पश्चिम क्षेत्र चुनाव प्रभारी व सांसद संजय भाटिया आदि रहे। इससे पहले भाजपा पदाधिकारियों ने सुभारती विश्वविद्यालय के ग्राउन्ड का मौका-मुआयना किया गया। बैठक में यह बताया गया कि पश्चिम क्षेत्र में 30 हजार से अधिक बूथ है, जिसमें से करीब 25 हजार बूथ अध्यक्ष इस सम्मेलन में शामिल होंगे। बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है की सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अथवा उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य या दिनेश शर्मा के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आदि भी शामिल हों सकते है। बैठक में इस बात को लेकर भी चर्चा हुई कि 11 के साथ 12 दिसंबर को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष मेरठ में रुक सकते हैं।
33
previous post