किसान नेताओं (Farm Leaders) ने शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के घर पर लंबी मीटिंग की, किसान नेताओं (Farm Leaders) ने शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के घर पर लंबी मीटिंग की, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला. किसानों पर दर्ज मामले वापस लेने समेत किसानों की मांगों को लेकर हरियाणा सरकार ने किसान नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया था. चंडीगढ़ में शाम 5 बजे शुरू ये बैठक लगभग 9 बजे खत्म हुई. इतनी लंबी बैठक के बाद भी कोई सहमति नहीं बन सकी. इस मीटिंग के हरियाणा के किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी (Gurnam Singh Chadhuni) ने कहा कि इतनी लंबी बैठक के बाद भी कोई सहमति नहीं बनी है. सरकार ने न तो नर्मी दिखाई और न ही गर्मी. उन्होंने बताया कि शनिवार को होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukta Kisan Morcha) की बैठक में आगे की रणनीति पर फैसला होगा. ये बैठक सिंघु बॉर्डर पर होगी और इसमें किसान आंदोलन (Farmers Protest) की आगे की रणनीति तय होगी. उन्होंने बताया कि राज्य में किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस हों, आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी मिले और कुंडली बॉर्डर पर स्मारक बनाए जाए, ये हमारी मांगें है.
21