नई दिल्ली । राफेल डील में साल 2007 से 2012 के बीच हुए भ्रष्टाचार से जुड़े नए खुलासों के बीच बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पात्रा ने कहा कि उनके ख्याल से अब इंडियन नेशनल कांग्रेस का नाम बदलकर ‘आई नीड कमीशन’ कर देना चाहिए। बता दें कि फ्रेंच पब्लिकेशन मीडियापार्ट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इस डील के लिए दसॉ एविएशन ने सुशेन गुप्ता नाम के बिचौलिए को 7.5 मिलियन यूरो यानी 65 करोड़ रुपये घूस दिए थे। इसको लेकर अब एक बार फिर से बवाल खड़ा हो गया है। बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पात्रा बोले, ‘हम सबने देखा कि विपक्षी पार्टियां, खासतौर पर कांग्रेस ने कैसे 2019 के आम चुनावों में राफेल को लेकर गलत माहौल बनाने की कोशिश की। उन्हें लगा था कि इससे उन्हें राजनीतिक फायदा होगा। आज, हम कुछ और जरूरी कागजात आपके सामने रखेंगे, ताकि आपके सामने स्पष्ट छवि हो कि किसके कार्यकाल में भ्रष्टाचार हुआ। फ्रांस के एक मीडिया संस्थान ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि राफेल डील में भ्रष्टाचार हुआ। यह पूरा मामला साल 2007 से 2012 के बीच हुआ।’ कांग्रेस पार्टी पर बरसते हुए पात्रा ने कहा, ‘मेरे विचार से इंडियन नेशनल कांग्रेस का नाम बदलकर अब आई नीड कमीशन कर देना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘हमने देखा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस ने किस तरह 2019 चुनाव से पहले अफवाहें फैलाईं। कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कीं। राफेल कमीशन की कहानी है।
22