प्रदेश में निवेश बढ़ेगा, तो बेरोजगारी दूर होगी
कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। नौजवानों का भविष्य नहीं सुधरेगा, तो कैसे मध्यप्रदेश बनेगा। प्रदेश पांच राज्यों की सीमा से घिरा है। हर कोई उद्योगपति यहां निवेश करना चाहता है, लेकिन मध्यप्रदेश की पहचान नहीं है, इसलिए यहां कोई निवेश नहीं करना चाहता। हमारी सरकार ने प्लानिंग की और मिलावट, माफिया को खत्म कर प्रदेश को पहचान दिलाने का काम भी किया।

कांग्रेस नेताओं ने राम दांगोरे को लिया आड़े हाथ
कमलनाथ से पहले भाषण दे रही कांग्रेस नेत्री प्रतिभा रघुवंशी ने महंगाई व महिला अत्याचार पर भाजपा सरकार को घेरा। वहीं कहा कि यहां के विधायक खंडवा में घुड़सवारी करते हैं। डॉ. हीरालाल अलावा ने कहा कि आदिवासी नेता बनते हैं, लेकिन आदिवासियों के हित में एक भी सवाल विधानसभा में नहीं उठा पाए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वह तो सोशल मीडिया पर ही एक्टिव रहता है। अरुण यादव ने कहा कि पंधाना विधायक तो सुपरस्टार हैं, यहां की जनता को मुंह नहीं दिखा सकते तो मांधाता में ड्यूटी कर रहे हैं।

महाराणा का वंशज हूं, धोखा नहीं दूंगा
कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायणसिंह ने कहा कि ये चुनाव दिल्ली की सरकार और किसानों के बीच का है। इंदिरा सागर में हमारी जमीनें डूबीं, लेकिन पानी गुजरात ले जाया जा रहा है। घर में कुंवारा और पड़ोसी का ब्याह करा रही शिवराज मामा की सरकार। पंधाना क्षेत्र के आदिवासियों में भील, भिलाला और बारेला समाज के लोग आते हैं। भील लोगों ने महाराणा प्रताप के साथ कभी धोखा नहीं किया। मैं भी उसी राजपूत कुल में पैदा हुआ है, आदिवासी भाइयों को कभी धोखा नहीं दूंगा।

भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कार्यकर्ता
पंधाना में कमलनाथ के मंच पर करीब 40 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए। कमलनाथ ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया।