अहमदाबाद | केन्द्रीय गृह एवं सहकार मंत्री अमित शाह शुक्रवार को गुजरात में कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे| अमित शाह आज देर रात या शुक्रवार की सुबह गुजरात पहुंचेंगे| निकाय चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद पहली गुजरात आ रहे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को गांधीनगर रेलवे स्टेशन का दौरा करेंगे और महिला स्व सहायता समूहटी स्टॉल का लोकार्पण करेंगे| कल हीअमित शाह स्वामीनारायण गुरुकुल में ऑक्सीजन प्लांट और स्कूल परिसर का लोकार्पण करेंगे| इसके अलावा पानसर पीएचसी सेंटर का लोकार्पण, पानसर तालाब के ब्यूटिफिकेशन स्थल का दौरा कर भूमि पूजन भी करेंगे| शुक्रवार को अमित शाह पानसर जैन मंदिर के निकट सभा को संबोधित करेंगे| कलोल तहसील में विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे और माणसा सिविल अस्पताल का दौरा करेंगे| नवरात्रि के दूसरे दिन अमित शाह परिवार के साथ माणसा स्थित देवी माता के दर्शन करेंगे|
42
next post