साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस ने बताया, किस बल्लेबाज को अपने करियर में आउट नहीं करने का है दुख

by sadmin

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस ने बताया कि उन्हें किन बल्लेबाजों ने परेशान किया है। उन्होंने बताया कि किन बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते समय उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर ने बताया कि अपने उन्हें अपने पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को अपने करियर के दौरान आउट नहीं कर सकने का दुख है। उन्होंने एक इंटरव्यू में इसके बारे में खुलासा किया। उन्होंने कहा कि डिविलियर्स के खिलाफ गेंदबाजी करने में उन्हें सबसे अधिक मुश्किल होती है।

मौरिस ने कहा,’ मुझे लगता है कि एबी डिविलियर्स इतनी सफाई से गेंद को हिट करते हैं कि वो गेंद को हर जगह हिट कर सकते हैं। मैंने उन्हें अपने करियर में कभी आउट नहीं किया जो बहुत निराशाजनक है। मैं उनके साथ कई सालों तक खेलकर बहुत खुश हूं लेकिन मैंने उसे कभी आउट नहीं किया।’ मौरिस ने ये भी बताया कि जिस खिलाड़ी को गेंदबाजी करने से उन्हें नफरत है वो केन विलियमसन हैं। मुझे बहुत गुस्सा आता है लेकिन वो इस ग्रह का बहुत ही बेहतरीन इंसान हैं।

 

Related Articles

Leave a Comment