एक्सपोर्ट कान्क्लेव आयोजित, इसमें उद्यमियों ने एक्सपोर्ट से संबंधी बारीकियों को जाना

by sadmin

पहले जाने पहचाने उद्यमों में हाथ आजमाते थे, अब नई पीढ़ी के लिए पूछते हैं किस नये काम में हाथ आजमायें.
एक्सपोर्ट की दिक्कतें दूर होने से अब छत्तीसगढ़ में भी बना इसके लिए सुंदर माहौल, सबसे ज्यादा दुर्ग-भिलाई के उद्यमी ले रहे रुचि.

दुर्ग। पहले हम उद्यमी अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए जाने पहचाने उद्यम तलाशते थे। यह पूछते थे कि कौन से उद्यम में पैसा लगाएं जो चलन में है और जहां ज्यादा पैसे मिल रहे हैं। अब हम आइडिया में पैसा लगाते हैं। कौन सा ऐसा उद्यम करें जो बिल्कुल नया हो और जिसमें असीम संभावनाएं हों। एक्सपोर्ट को इसी लिए हम लोग आजमा रहे हैं और इसमें सफलता मिल रही है। यह बात एक्सपोर्ट कान्क्लेव के दौरान उद्यमियों ने कही। उद्यमियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ क्षेत्र में एक्सपोर्ट की संभावनाएं केवल स्टील को लेकर नहीं हैं। यहां वनोपजों को लेकर और इसकी प्रोसेसिंग को लेकर बहुत सी संभावनाएं हैं। उद्यमी इस क्षेत्र में निवेश करें तो इसकी बड़ी संभावनाएं बनेंगी। उद्यमियों ने कुम्हारी क्षेत्र में इंडस्ट्रियल कारिडोर आरंभ करने के निर्णय की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में ग्रोथ के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि आपका मानव संसाधन नजदीक से आये। छत्तीसगढ़ में अभी मुंबई और गुड़गांव जैसे हालात नहीं हैं कि लोग दूर से चलकर आएं। वे घर के निकट ही अच्छे रोजगार के अवसर चाहते हैं। इसके मुताबिक शहर के पास ऐसा कारिडोर उपयोगी होता है। दुर्ग में औद्योगिक स्थिति की जानकारी उप महाप्रबंधक सीमोन एक्का ने दी। कान्क्लेव के बारे में विस्तार से जानकारी उप संचालक संजय गजघाटे, सहायक संचालक लोकपाल खांडेकर ने दिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में के.के. झा, अजय भसीन, कल्पतरू बेहरा, सत्यनारायण अग्रवाल, मलय जैन, स्वामीनाथन, विनोद जैन, अरविंदर सिंह खुराना, यश शुक्ला, रामभगत अग्रवाल, के.एस.बेदी, अतुल चंद साहू, अनल, नवीन अग्रवाल, सोमेंद्र विद्या, कु. एस. दीपिका एवं अन्य उद्योगपति तथा शाखा प्रबंधक, आशुतोष सिंह, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक उपस्थित रहे । कार्यक्रम में निर्यात को बढ़ावा देने हेतु अपने विचार प्रकट किये गये । जिसमें तकनीकी जानकारी ईईपीसी प्रतिनिधि अंकित मेहता, ईसीजीसी प्रतिनिधि कल्पतरू बेहरा, मेसर्स शिवम् हाईटेक प्रतिनिधि केतन गुलाटी, नाबार्ड प्रतिनिधि एम.बारा, एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, दुर्ग प्रबंधक कपिल सिंह कुषवाह द्वारा दी गई । लोकपाल खांडेकर, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, दुर्ग की ओर से मुख्य महाप्रबंधक सिमोन एक्का, महाप्रबंधक आर.के. तिवारी एवं आर.के. कुमार, प्रबंधक राकेश चौरसिया, कपिल सिंह कुषवाह, श्रीमती गुणेष्वरी साहू, भूपेंद्र गौर, तुषार त्रिपाठी एवं नरेंद्र देवांगन, सहायक प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह एवं संजय कुमार सिंह उपस्थित रहे । मंच संचालन भूपेंद्र गौर द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Comment