1 सितंबर से खुलेगा विजया डायग्नोस्टिक सेंटर का आईपीओ , प्राइस बैंड 522-531 रुपए प्रति शेयर तय

by sadmin

नई दिल्ली। हेल्थकेयर चेन विजया डायग्नोस्टिक सेंटर ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 522-531 रुपए प्रति शेयर तय किया है। ये इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 1 सितंबर से खुलेगा और 3 सितंबर को बंद होगा। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा। जिसमें मौजूदा प्रमोटर्स और इन्वेस्टर्स अपने शेयर्स बेचेंगे।

प्रमोटर्स और इन्वेस्टर्स बेचेंगे हिस्सा

IPO में प्रमोटर्स और इन्वेस्टर्स के द्वारा 3.56 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे। जिसमें प्रमोटर एस सुरेंद्रनाथ रेड्डी 50.95 लाख शेयर, इन्वेस्टर्स कराकोरम लिमिटेड 2.94 करोड़ इक्विटी शेयर और केदारा कैपिटल अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड के द्वारा 11.02 लाख शेयर बेचे जाएंगे। वहीं 1.5 लाख इक्विटी शेयर कर्मचारियों के लिए रिजर्व हैं। कंपनी की योजना अपर प्राइस बैंड पर 1,895 करोड़ रुपए जुटाने की है। इसके शेयर की लिस्टिंग 14 सितंबर को हो सकती है। फिलहाल विजया डायग्नोस्टिक का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 35-40 रुपए की रेंज में है।

IPO में बोली लगाने के लिए 14,868 रुपए का निवेश होगा

कंपनी ने 28 शेयर्स का लॉट साइज तय किया है। प्राइस बैंड 531 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से एक लॉट की बोली लगाने के लिए कम से कम 14,868 रुपए निवेश करने होंगे।

आम निवेशकों के लिए 35% हिस्सा रिजर्व

IPO में 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए और 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है। बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है।

IPO के लिए ICICI सिक्योरिटीज, इडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी को इन्वेस्टमेंट बैंकर्स के तौर पर नियुक्त किया गया है।

कंपनी का कारोबार

केदारा कैपिटल की फंडिंग वाली विजया डायग्नोस्टिक अपने बड़े नेटवर्क के जरिए पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी टेस्टिंग सर्विसेज देती है। इसके पास आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोलकाता और NCR में 80 डायग्नोस्टिक सेंटर और 11 रेफरेंस लैबोरेट्री हैं। फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 84.91 करोड़ रुपए रहा था। इसकी कुल इनकम बढ़कर 388.59 करोड़ रुपए हो गई थी। जबकि फाइनेंशियल ईयर 2019-20 में प्रॉफिट 62.5 करोड़ रुपए था।

Related Articles

Leave a Comment