दुर्ग/भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विद्युत संगठन द्वारा वेलफेयर बिल्डिंग- 1 स्थित विद्युत भवन के सभागार में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत), प्रवीर कुमार सरकार थे।
इस कार्यक्रम में विद्युत संगठन के महाप्रबंधक (पावर सिस्टम), ए शंकर, महाप्रबंधक (हेवी मेन्टेनेंस इलेक्ट्रिकल), मोहम्मद अशरफ सिद्दीकी, महाप्रबंधक (टेलीकॉम), प्रकाश, महाप्रबंधक(पावर सिस्टम), बेन्सी जॉर्ज, महाप्रबंधक (टीपीआई-ई.), सुश्री लक्ष्मी एवं महाप्रबंधक(पावर सिस्टम), रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (टेलीकॉम), संदीप यादव सहित विभाग के उप महाप्रबंधक (हेवी मेन्टेनेंस इलेक्ट्रिकल) एवं हिंदी समन्वय अधिकारी रंजन कुमार पण्डा तथा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।
विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए उप महाप्रबंधक, हेवी मेन्टेनेंस (इलेक्ट्रिकल) एवं हिंदी समन्वय अधिकारी रंजन कुमार पण्डा ने बताया कि विद्युत संगठन द्वारा पिछली तिमाही में ‘क’ क्षेत्र में किया गया पत्र व्यवहार शत-प्रतिशत हिंदी में किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीजीएम (विद्युत), प्रवीर कुमार सरकार ने कहा कि आज की कार्यशाला में हिंदी के कई नियमों के बारे में अवगत कराया गया। जिनमें विभाग के कागजात द्विभाषी में जारी करना है। उन्होंने वॉइस टाइपिंग को द्रुत गति से कार्य करने हेतु अत्यंत ही उपयोगी बताया। उन्होंने भाषा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि, आज हम अपनी ही भाषा को खोज रहे हैं। हिंदी भाषा बहुत ही सशक्त व प्रभावशाली है, इसका उपयोग विभागीय स्तर पर बढ़ाना होगा। हमारी भाषा हिंदी अत्यंत समृद्ध, इसका शब्द भंडार वृहद है, हमें इस पर गर्व की अनुभूति होती है। हमारी पहचान बनाना है, तो हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करना ही होगा। उन्होंने कहा कि, कार्यालयीन कार्यों, नोटशीट बनाने आदि में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करना है, हमें पत्राचार शत-प्रतिशत हिंदी अथवा द्विभाषी में करना है।
कार्यक्रम में राजभाषा विभाग द्वारा सामान्य ज्ञान पर आधारित हिंदी भाषा में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर 06 प्रतियोगियों को विजेता घोषित किया गया और पुरस्कार वितरित किये गए। प्रथम पुरस्कार विजेता मोहम्मद अशरफ सिद्दीकी, महाप्रबंधक (हेवी मेन्टेनेंस इलेक्ट्रिकल), द्वितीय पुरस्कार विजेता रहे, प्रकाश, महाप्रबंधक (टेलीकॉम), तृतीय स्थान पर विजय कुमार देशमुख, प्रबंधक, पावर सिस्टम विभाग रहे। प्रोत्साहन पुरस्कार विजेता रहे, बेन्सी जॉर्ज, महाप्रबंधक, पावर सिस्टम विभाग, सुश्री लक्ष्मी, महाप्रबंधक, टी.पी.आई.(ई.) एवं रविन्द्र कुमार, महाप्रबंधक, पावर सिस्टम विभाग। इसके अलावा विभाग द्वारा उपस्थित विभागीय अधिकारी एवं कार्मिकगण को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जितेन्द्र दास मानिकपुरी, सहायक प्रबंधक (राजभाषा) राजभाषा ने सांविधिक प्रावधानों की जानकारी देने के साथ ही राजभाषा में वॉइस टाइपिंग का प्रशिक्षण दिया। राजभाषा में अधिक से अधिक कार्यव्यव्हार करने हेतु शपथ दिलाई गई। धन्यवाद ज्ञापन कुंतल बघेल, उप महाप्रबंधक, इलेक्ट्रिकल रिपेयर शॉप द्वारा किया गया।