एएफआई ने ईरान एथलेटिक्स महासंघ के साथ करार किया

by sadmin

नई दिल्ली । भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं में सफलता के लिए ईरान के एथलेटिक्स महासंघ के साथ एक करार किया है। एएफआई अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला और ईरान एथलेटिक्स महासंघ के प्रमुख हाशिम सियामी ने कहा कि यह आपसी करार दोनों संगठनों के बीच करीबी रिश्तों को आगे बढ़ाएगा। साथ ही कहा, ‘‘दोनों देशों के बीच शानदार रिश्तों को ध्यान में रखते हुए हमने हमेशा हर हाल में एक-दूसरे की मदद की है।’’ इस करार के तहत दोनों महासंघों की टीमें एक दूसरे की सभी आयु वर्गों की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा ले सकेंगी और साथ ही संयुक्त शिविर के आयोजन की संभावना पर भी विचार किया जाएगा। इस करार का सबसे अहम पक्ष यह है कि दोनों देशों में होने वाले पाठ्यक्रमों के जरिए कोचों की जानकारी बढ़ेगी। सुमरिवाला ने कहा, ‘‘इसमें काफी रोमांचक संभावनाएं हैं जिसमें एथलेटिक्स उपकरणों की खरीद भी शामिल है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सबसे अच्छी बात यह है कि मुझे विश्वास है कि दोनों देशों के खिलाड़ियों और कोचों को एक दूसरे से सीखने को मिलेगा और दोनों महासंघों के बीच सहयोग करार से सभी को लाभ होगा।’’

Related Articles

Leave a Comment