41
दक्षिणापथ, दुर्ग । 1 जून मंगलवार को पद्मनाभपूर दुर्ग flood light स्टेडियम में बॉक्सिंग अकादमी की शुभारंभ किया गया । उक्त आयोजन में दुर्ग जिला अध्यक्ष , (झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ) के सरसीज घोष , जिला सलाहकार बिमान दास, साबिर अली, रमेश पटेल, तनु भाई, साथ ही मिस इंडिया फेम के सुश्री हरशीता नेताम , आदि उपस्थित हो कर युवा खिलाडियों को बॉक्सिंग खेल के लिए प्रोत्साहित किया । छत्तीसगढ़ के युवाओं में खेल के प्रति रुझान को अत्यंत सराहा गया। इस खेल से जुड़े खिलाडियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा, और इन्हें training, वैभव नेताम देंगे ।श्री घोष ने कहा कि आनेवाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता भी आयोजन किए जाएंगे।