नासिक । भारत के विदित गुजराती चैम्पियन शतरंज टूर ऑनलाइन चैंपियनशिप के तीसरे दौर में ओपेरा यूरो रैपिड शतरंज में खेलेंगे। इस प्रतियोगिता मे 16 खिलाड़ी राउंड रॉबिन आधार पर पहले तीन दिन मे 15 राउंड खेलेंगे। इसका आशय यह है कि हर दिन 5 राउंड का मुक़ाबला होगा। पहले दिन की शुरुआत में विदित अमेरिका के सैम शंकलंद के साथ खेलेंगे जबकि विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन अमेरिका के वेसली सो का सामना करेंगे। वहीं फ्रांस के एमवीएल के सामने रूस के डुबोव , अर्मेनिया के अरोनियन के सामने चीन के डिंग होंगे जबकि पिछले टूर्नामेंट के विजेता अजरबैजान के रद्जाबोव का मुकाबला जर्मनी के ब्लूबम से होगा। ओपेरा यूरो रैपिड टूर्नामेंट में इस बार विदित के सामने शीर्ष 8 मे जगह बनाने का एक और अवसर रहेगा। शीर्ष 8 मे शामिल होने ओर प्ले ऑफ तक का सफर तय करने के बाद देखना होगा की वह दिन की शुरुआत कैसे करते है। सबसे पहले वह सैम शंकलंद के खिलाफ खेलने उतरेंगे। इस दौरान उनकी नजरें जीत के साथ शुरुआत करने पर रहेंगी। पहले दिन विदित चार और मुक़ाबले खेलेंगे।
15.4K
previous post
रूट 100 टेस्ट खेलने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने
next post