चेन्नई । चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की अगले माह इंग्लैंड के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने का अवसर मिल सकता है। कुलदीप को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। कुलदीप ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौर पर साल 2018-19 में खेला था। जिसमें कार्यवाहक कप्तान आजिंक्य रहाणे कह रहे हैं, आपके लिए यह काफी कठिन रहा। आप यहां एक भी मैच नहीं खेले पर आपका व्यवहार काफी अच्छा था। ऐसे में आपका भी समय आएगा. इसलिए कड़ी मेहनत करते रहिए। वहीं गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी कहा है कि कुलदीप को घरेलू टेस्ट सीरीज में अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि कुलदीप को ऑस्ट्रेलिया में इसलिए अवसर नहीं मिला क्योंकि टीम प्रबंधन ने मैदान के हिसाब से खिलाड़ी चुनने की रणनीति अपनाई थी। अरुण ने कहा, अगर वह नहीं खेले तो ठीक है, वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह शानदार रहे हैं। हमने पिच के हिसाब से खिलाड़ी चुनने की रणनीति अपनाई थी। ध्यान रखिए, कुलदीप को जब खेलने का मौका मिलेगा तो वह बता देंगे कि वह क्या कर सकते हैं क्योंकि वह नेट्स में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। भारत में जब हम चार टेस्ट मैच खेलेंगे तब उनका समय होगा। अरुण ने कहा, कुलदीप को जब भी अवसर मिला है उन्होंने अपने को साबित किया है।
35
next post