28
मुंबई । भारत के जेहान दारूवाला एफ3 एशियाई चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। जेहान मुंबई फालकन्स की ओर से एफ3 एशियाई चैम्पियनशिप में भाग लेने को तैयार है। यह 15 रेस की सीरीज इसी माह 29 जनवरी से दुबई में शुरू होगी जिसमें पहली बार भारत की पूर्ण टीम हिस्सा लेगी। टीम ने पिछले साल शुरूआती एक्स1 लीग में लगभग सभी खिताब अपने नाम किये थे। अब टीम की अगुआई फार्मूला टू ड्राइवर जेहान और ब्रिटिश एफ3 उप विजेता कुश मैनी करेंगे।