19
सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाते ही एक अहम रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। स्मिथ अब सबसे तेजी से 27 शतक लगाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं। सबसे कम टेस्ट में 27 शतक लगाने का विश्व रिकार्ड महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम है। ब्रैडमैन ने सबसे तेज 70 पारियों में 27 टेस्ट शतक लगाये थे जबकि स्मिथ ने इसके लिए 136 पारियां खेली हैं। वहीं तेजी से शतक लगाने के मामले में स्मिथ ने भारत के सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। सचिन और कोहली ने 141 पारियों में 27 शतक लगाये थे।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 27 शतक लगाने वाले बल्लेबाज
डॉन ब्रैडमैन – 70
स्टीव स्मिथ – 136
विराट कोहली – 141
सचिन तेंदुलकर – 141
सुनील गावस्कर – 154
मैथ्यू हेडन – 157 ।