बासेल । स्विटजरलैंड के अनुभवी टेनिस स्टार रोजर फेडरर के लिए यह साल बेहद अहम है। इस दौरान मिले परिणामों से उनका आगे का सफर तय होगा। फेडरर पिछले साल हुई सर्जरी के बाद अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाये हैं। इसी कारण वह साल की शुरुआत में होने वाले पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी नहीं खेल रहे हैं। फेडरर पिछले साल 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में सेमीफाइनल में हारे थे उसके बाद से ही वह कोर्ट में नहीं उतरे हैं। फेडरर ने पिछले साल दो बार दाएं घुटने की सर्जरी करायी थी जिसके बाद से ही वह खेल नहीं पाये हैं। कोरोना के कारण मार्च से लेकर अगस्त तक टेनिस सत्र रुका रहा था लेकिन अगस्त के मध्य में टेनिस की वापसी हुई और फिर यूएस ओपन, फ्रेंच ओपन और एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स जैसे बड़े टूर्नामेंटों का आयोजन हुआ। इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन देर से शुरु हो रहा है और इसका आयोजन आठ से 21 फरवरी तक होगा। ऑस्ट्रेलियन ओपन ने दिसंबर के आखिरी में बताया था कि छह बार के चैंपियन फेडरर इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग नहीं लेंगे। फेडरर बीस साल से लगातार खेलते आ रहे हैं। साल 2000 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में पदार्पण करने के बाद से उन्होंने कभी भी इस टूर्नामेंट को नहीं छोड़ा।
17