ढाका । ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की बांग्लादेश टीम में वापसी हो गयी है। क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए शाकिब को टीम में जगह दी है। शाकिब पर भ्रष्ट संपर्क की जानकारी नहीं देने के कारण जो प्रतिबंध लगाया गया था वह हाल ही में समाप्त हुआ है। शाकिब पर इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान कथित भारतीय सट्टेबाज के भ्रष्ट संपर्क की जानकारी देने में विफल रहने के लिए दो साल का प्रतिबंध लगा था जिसमें से एक साल का निलंबित प्रतिबंध था। शाकिब का यह प्रतिबंध पिछले साल 29 अक्टूबर को खत्म हुआ। इस प्रतिबंध से पहले वह बांग्लादेश टीम के टेस्ट और टी20 कप्तान थे। वहीं बीसीबी ने पूर्व कप्तान मशरेफ मुर्तजा को 24 सदस्यीय एकदिवसीय टीम में शामिल नहीं किया है। मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल अबेदिन ने कहा कि हम मुर्तजा का सम्मान करते हैं, उसने देश के लिए काफी कुछ किया है। मैंने उससे विस्तार से बातचीत की जिससे कि कोई गलतफहमी नहीं हो। खिलाड़ी अगले हफ्ते ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा लेंगे और 14 तथा 16 जनवरी को दो अभ्यास मैच खेलेंगे। वेस्टइंडीज के बांग्लादेश दौरे की शुरुआत 20 जनवरी को ढाका में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ होगी जबकि अन्य दो वनडे 22 जनवरी (ढाका) और 25 जनवरी (चटगांव) को खेले जाएंगे। पहला टेस्ट तीन से सात फरवरी तक चटगांव जबकि दूसरी टेस्ट 11 से 15 फरवरी तक ढाका में होगा।
21