वार्नर का सिडनी में उतरना तय पर पुकोवस्की को शायद ही अवसर मिले : गिलक्रिस्ट

by sadmin

मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर का सिडनी टेस्ट में खेलना तय है पर युवा विल पुकोवस्की को इसमें पदार्पण का अवसर मिलेगा यह वह कह नहीं सकते। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए वार्नर और पुकोवस्की को टीम में शामिल कर लिया है। वहीं खराब फार्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को टीम से बाहर कर दिया है। गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘वार्नरअंतिम एकादश में वापसी के बेहद करीब हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इसे जिस तरह देखता हूं, वह मेलबर्न में खेलने के भी काफी करीब था और इसलिए उसे यहां लाया गया जिससे कि वह सीमा के बंद होने के कारण फंस नहीं जाए पार बेशक उसे मेलबर्न में खेलने का मौका नहीं मिला।’ गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया को यहां मेलबर्न में दो दिन ट्रेनिंग करनी है और इसके बाद वे सिडनी जाएंगे, इसलिए मुझे उम्मीद है कि वह खेलने के लिए तैयार होगा। वहीं सवाल यह है कि दूसरे छोर पर उसके साथ कौन बल्लेबाज रहेगा।’
गिलक्रिस्ट का मानना है कि युवा पुकोवस्की का सिडनी टेस्ट में खेलना तय नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि अगर आप किसी को टीम में शामिल करते हैं, जैसे पुकोवस्की को तो इसका मतलब है कि उसे अंतिम ग्यारह में उतारा जाएगा। यह इतना सुनिश्चित नहीं है।’ इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘वे शायद उसे इसलिए टीम में ला रहे हैं कि वह शीर्ष स्तर का अभ्यास कर सके और टीम के साथ पूरी तरह जुड़ सके और इसके साथ ही वह शीर्ष स्तर की ट्रेनिंग कर पाए।’ इससे पहले पुकोवस्की को पहले टेस्ट में पारी की शुरुआत करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था पर 22 साल के इस खिलाड़ी को दिन-रात्रि अभ्यास मैच के दौरान सिर में गेंद लगी और चक्कर जैसी स्थिति के कारण वह पहले दो टेस्ट से बाहर करना पड़ा। गिलक्रिस्ट ने साथ ही कहा कि पहले दो टेस्ट में पारी की शुरुआत करने वाले मैथ्यू वेड ने अपनी अच्छी बल्लेबाजी से अपना दावा पक्का किया है।

Related Articles

1 comment

eco bij November 13, 2024 - 8:19 pm

Hi! Do you know if they make any plugins to
assist with SEO? I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good gains.
If you know of any please share. Thanks! You can read similar blog
here: Eco wool

Reply

Leave a Comment