बीजापुर,ShorGul.news। पुलिस टीम पर हमला करने की नीयत से आईईडी प्लांट करने वाले और एक ग्रामीण का अपहरण करने की घटना में शामिल रहे 2 नक्सलियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों नक्सलियों को जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय डीआरजी और थाना बीजापुर की टीम सोमवार को माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। यह टीम, गोरना, मनकेली, पेद्दाकोरमा की ओर निकली थी। अभियान के दौरान टीम ने कोकरा और थाना बीजापुर के बीच माओवादी अपराध में शामिल 2 माओवादियों को पकड़ा। माओवादी सन्नू कोरसा जनताना सरकार अध्यक्ष और नक्सली राजू कोरसा मिलिशिया प्लाटून सदस्य रहा है। थाना बीजापुर क्षेत्र में 11 अक्टूबर 2019 को कोकरा के एक ग्रामीण का अपहरण करने और पुलिस मुखबिर का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की घटना में दोनों शामिल थे। इसके अलावा 9 जून 2022 को गोरना-मनकेली रोड निर्माण की सुरक्षा में लगे पुलिस पार्टी पर आईईडी प्लांट कर विस्फोट करने की घटना में भी इनकी संलिप्तता थी। थाना बीजापुर में सन्नू कोरसा के खिलाफ 2 स्थाई वारंट और राजू कोरसा के खिलाफ 1 स्थाई वारंट लंबित है। पकड़े गए दोनों माओवादियों के खिलाफ थाना बीजापुर में कार्रवाई कर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
26