वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली गुल से आम जनता परेशान

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news। वैशाली नगर विधान सभा क्षेत्र में लगातार हो रहे बिजली गुल के कारण क्षेत्रवासी काफी परेशान हैं। इस भीषण गर्मी में दिन हो या रात कभी भी घंटों बिजली रहती है। विद्युत विभाग में कई बार फोन किए जाने के बाद भी कर्मचारियों द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जाता। नागरिकों को द्वारा लगातार इसकी शिकायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से की जा रही थी।

आम जनता की परेशानियों से अवगत होते हुए सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल जिला कांग्रेस भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर की अगुवाई में 32 बंगला सीएसईबी के अधिकारी आर के चंद्राकार कार्यपालन आधिकारी से मुलाकात की। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने सभी जोन के अधिकारियों को बुलाने की बात कही। तत्पश्चात सभी जोन के अधिकारियों को बुलाया गया। बैकुंडधाम के अधिकारी श्री गुप्ता , कोहका के अधिकारी श्री प्रजापति, वैशाली नगर के अधिकारी सीमा बघेल और सीएसईबी के ठेकेदार श्री मिश्रा को बूलाकर लगातार हो रहे बिजली गुल को अंकुश लगाने, लोड कम करने, ट्रांसफार्मर लगाने, बिजली तार को बदलने तथा मेंटेनेंस का दुरुस्त करने की बात कही। सभी कर्मचारियो को सही ढंग से काम करने की हिदायत दी गई। प्रतिनिधि मंडल में निगम सभापति गिरवर बंटी साहू, जून 2 अध्यक्ष एवं वार्ड 19 के पार्षद रामानंद मौर्या, पार्षद लाल चंद वर्मा, अजय सिरबाविकार छाया पार्षद, दीपक भाटिया सचिव जिला कांग्रेस उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment