श्रीलंकाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम ने सीरीज में बराबरी कर ली है। अब तक दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं और अब इस सीरीज के बाकी तीन मुकाबलों के नतीजे ही निर्णायक होंगे। इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवर में नौ विकेट पर 220 रन बनाए थे। इसके बाद पानी गिरने लगा और अंपायरों को पहली पारी इसी स्कोर पर खत्म करनी पड़ी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने 43 ओवर में 216 रन का लक्ष्य था। हालांकि, कंगारू टीम 37.1 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर सिर्फ 189 रन बना पाई और डकवर्थ लुईस नियम के तहत यह मुकाबला 26 रन से हार गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं थी। पथुम निशांका 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, 35 के स्कोर पर गुनातिलका आउट हुए और टीम का दूसरा विकेट गिर गया। कुशल मेंडिस और धनंजय डे सिल्वा ने तीसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़ पारी को संभाला। इस मैच में श्रीलंका के सभी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका।
71
previous post