जुलाई के दूसरे हफ्ते देवघर आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी बाबा वैद्यनाथ की करेंगे पूजा-अर्चना

by sadmin

नई दिल्ली । विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले से ठीक पहले बाबानगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचने वाले हैं। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री के देवघर आगमन को लेकर तिथि व समय भी निर्धारित हो चुका है, लेकिन घोषणा के लिए पीएमओ की हरी झंडी का इंतजार किया जा रहा है। वैसे अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में अपने एक दिवसीय देवघर दौरे पर आने वाले हैं। अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री देवघर में द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे। बाबा पर जलार्पण के बाद वह देवघर कॉलेज मैदान में आम जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसको लेकर अलग-अलग स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देवघर बुलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे भाजपा सांसद निशिकांत दुबे लगातार उनके कार्यक्रम को लेकर रूप-रेखा तैयार करने में जुटे हैं। अपने एक दिवसीय देवघर दौरे के क्रम में सांसद निशिकांत ने प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर देवघर कॉलेज मैदान का भी जायजा लिया। अगर नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बाबानगरी में जलार्पण के लिए बनता है तो आठ वर्षों में यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करने के लिए यहां पहुंचेंगे। वह भी विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले के उद्घाटन से ठीक पहले प्रधानमंत्री बाबानगरी आएंगे। वैसे कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में वर्ष-2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी निशिकांत दुबे के चुनाव प्रचार के लिए नरेंद्र मोदी देवघर आए थे। उन्होंने देवघर एयरपोर्ट मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए निशिकांत दुबे के लिए वोट मांगे थे। बताया यह जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देवघर दौरे के क्रम में देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन भी कर सकते हैं। साथ ही रेलवे की बड़ी परियोजनाओं के अलावा झारखंड के लिए कई बड़े सौगात भी दे सकते हैं। प्रधानमंत्री के देवघर आगमन के कार्यक्रम के नाम मात्र से आमजनों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment