कोरोना वैक्‍सीन को लेकर जेपी नड्डा का अखिलेश पर वार

by sadmin

नई दिल्ली । भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोना वैक्‍सीन को लेकर सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर एक बार फिर निशाना साधा है। गोरखपुर में बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय समेत 7 जिला कार्यालयों का उद्घाटन करने पहुंचे बीजेपी राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने कहा कि पीएम नरेन्‍द्र मोदी के प्रयासों से देश को जनवरी 2021 एक नहीं दो-दो वैक्‍सीन मिल गईं लेकिन ट्रायल के बाद जब वैक्‍सीन लगवाने का समय आया तो वह अखिलेश यादव ही थे जिन्‍होंने कहा था कि ये मोदी जी की वैक्‍सीन है। ये बीजेपी का टीका है। चुपके-चुपके खुद लगा लिया और आपको लगाने से रोकते रहे। जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना वैक्‍सीन के मामले में पीएम मोदी यहीं नहीं रुके। आपको जानकर खुशी होगी कि ये दो-दो वैक्‍सीन भारत ने वैक्‍सीन मैत्री में 100 देशों को साढ़े 18 करोड़ डोज पहुंचाई है। 48 देशों को ढाई करोड़ वैक्‍सीन मुफ्त पहुंचाई है। भारत अब मांगने, लेने वाला नहीं देने वाला भारत बन गया है। ये है अंतर जिसे हमें याद रखना चाहिए। इस मौके पर आयोजित गरीब कल्‍याण मेले को सम्‍बोधित करते हुए बीजेपी अध्‍यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने राजनीति की संस्‍कृति बदल डाली। परिवारवाद, वंशवाद, भ्राई-भतीजावाद, भ्रष्‍टाचार अनाचार राजनीति के पर्यायवाची बन गए थे। पीएम ने विकासवाद की राजनीति शुरू की है। हाथ पर हाथ रखकर बैठने वाली सरकार नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी देश और सीएम योगी आदित्‍यनाथ यूपी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि उनका बीआरडी मेडिकल कालेज से सम्‍बन्‍ध रहा है। उन्‍होंने कहा कि पूर्वी उत्‍तर प्रदेश ने इंसेफेलाइटिस का प्रकोप देखा है। देश में चिकन पाक्‍स की दवा आने में 27 साल, बीसीजी वैक्‍सीन अपने में 27 साल लग, पोलियो की ओरल वैक्‍सीन आने में 30 साल, टिटनेस की दवा आने में 38 साल और मीजल्‍स की दवा आने में 22 साल लग गए। जापानी इंसेफेलाइटिस की दवा 1906 में जापान में बन गई थी। भारत में 2006 में आ पाई। सौ साल लगे। ऐसी थीं तब की सरकारें। बीजेपी अध्‍यक्ष ने कहा कि जिम्‍मेदार सरकार कैसी होती हैं इसका एक उदाहरण यह है कि पीएम मोदी के समय जनवरी 2020 में कोरोना का पहला केस आया। मोदी जी ने अप्रैल 2020 में टॉस्‍क फोर्स बनाई। अक्‍टूबर 2020 में टायल शुरू हो गया। मोदी जी ने खुद निरीक्षण किया फैक्‍ट्री का और 2021 की जनवरी में एक नहीं दो वैक्‍सीन मोदी जी ने दे दी। ये होती है जिम्‍मेदार सरकार। ये है रिस्‍पांड करने वाली सरकार। आज आप बिना मास्‍क के और नजदीक-नजदीक बैठे हैं। ऐसा इस वजह से है कि 130 करोड़ के देश को 200 करोड़ की वैक्‍सीन डबल इंजन से लग चकी है। दुनिया का सबसे तेज गति से लगने वाली वैक्‍सीन का कार्यक्रम है। 200 करोड़ पार कर गए हम। बीजेपी अध्‍यक्ष ने रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे 23 हजार भारतीय छात्रों को वापस लाए जाने को बड़ी उपलब्‍धि बताया। उन्‍होंने कहा- ‘आप देखिये, यूक्रेन-रूस में लड़ाई हुई। हमारे 23 हजार बच्‍चे फंसे हुए थे। पीएम मोदी यूक्रेन और रूस के राष्‍ट्रपति से बात की। आप बताइए कि कोई देश का कोई नेता अपने बच्‍चों को लाया है? अमरीका, ब्रिटेन, यूरोप लाया क्‍या? लेकिन हमारे पीएम मोदी जी ने यूक्रेन और रूस के राष्‍ट्रपति से बात कर युद्ध रुकवाया। 10 दिन के अंदर 104 उड़ानें भरकर 23 हजार बच्‍चों को भारत वापस ले आए। इन उड़ानों में 14 इंडियन एयरफोर्स की और बाकी रेगुलर फ्लाइट्स थीं। दूसरे देशों के बच्‍चें भी भारत का तिरंगा लेकर यूक्रेन से निकलने में सफल रहे।

Related Articles

Leave a Comment