साउथ अभिनेत्री नयनतारा इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। अपने लंबे रिलेशन के बाद एक्ट्रेस नयनतारा और विग्नेश गुरुवार, 9 जून को चेन्नई में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अपनी शादी के लिए इस कपल ने तैयारियां भी शुरी कर दी है। इसी क्रम में हाल ही में नयनतारा और विग्नेश ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मिलकर उन्हें अपनी शादी का निमंत्रण दिया।
सोशल मीडिया पर हाल ही में नयनतारा और विग्नेश शिवन की एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में दोनों तमिलनाडु के सीएम के साथ नजर आ रहे हैं। साथ ही वह उन्हें गुलदस्ता भेंट करते हुए भी नजर आए। इसके अलावा फोटो में नयनतारा के हाथ में शादी का निमंत्रण पत्र भी आ रहा है। इस दौरान मौके पर एमके स्टालिन के बेटे अभिनेता-निर्माता उदयनिधि स्टालिन भी मौजूद थे। शादी चेन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड के पास एक रिसॉर्ट में होगी।