75
भारतीय शतरंज के धुरंधर खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में यहां क्लासिकल वर्ग के पहले दौर में मैक्सिम वाचयेर लिग्रेव को 40 चालों में हरा दिया। फ्रेंच खिलाड़ी पर जीत से भारतीय ग्रैंड मास्टर ने 3 अंक अर्जित किए।पहले दौर में अमेरिका के वेसली सो ने तैमूर राजाबोव को मात दी और आनंद के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं, जबकि मैग्नस कार्लसन ने चीन के वांग हेड के साथ ड्रॉ खेला। इससे पहले बिल्ट्ज वर्ग में आनंद ने विश्व चैंपियन कार्लसन को सातवें राउंड में हराकर टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर रहे थे।