माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का सौदा करने के बाद से आए दिन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी कोकाकोला कंपनी खरीदने की बात हो, तो कभी ट्विटर डील होल्ड करने को लेकर किया गया ट्वीट। अब उनका नया ट्वीट चर्चा में है इसमें उन्होंने टेस्ला में नौकरी का एक ऑफर दिया है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क ट्विटर डील के बाद से लगभग हर दिन सुर्खियों में हैं। चर्चाओं में रहने की सबसे बड़ी वजह उनके ट्वीट हैं। ट्विटर डील को होल्ड करने की चर्चाओं पर अभी विराम भी नहीं लगा और अब उन्होंने एक नया ट्वीट किया है, जिसे लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।दरअसल, अपने ट्वीट में उन्होंने एक नौकरी के लिए विज्ञापन का पोस्ट किया है। नौकरी का ये ऑफर इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के लिए दिया गया है। अपने ट्वीट में एलन मस्क ने लिखा कि उनकी कार कंपनी टेस्ला एक हार्डकोर मुकदमेबाजी विभाग बनाने की योजना पर काम कर रही है।
137
next post