नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा एवं दिनेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में आज आम आदमी पार्टी, कांग्रेस एवं एआईएमआईएम के नेता अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हुए। इस मौके पर हर्ष मल्होत्रा ने सभी का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेताओं के झूठ एवं गलत नीतियों से तंग आ चुके हैं और उसी का नतीजा है कि सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष कारी मोहम्मद हारुन एवं मोर्चा महामंत्री बिलाल जैदी मौजूद थे।
श्री मल्होत्रा ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी एक ‘खास आदमी पार्टी’ बन गई है और इसी कारण केजरीवाल के अपने लोग भी आज उनका साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। झूठ बोलना जैसे आम आदमी पार्टी के नेताओं की रोजमर्रा की आदत हो गई है। बजट सत्र के दौरान जिस तरह से उन्होंने झूठ का पुलिंदा बांधा है और रोजगार पर झूठ बोला है, उसकी सच्चाई पूरी दिल्ली जानती है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं। दिल्लीवासियों को तो इस बात का एहसास हो गया है लेकिन अब आम आदमी पार्टी के नेताओं को भी इस बात की अनुभूति हो रही है।
श्री प्रताप सिंह ने कहा कि केजरीवाल सरकार नई स्कूल बस लाने एवं स्कूलों में स्वीमिंग पूल बनाने का करोड़ों रुपये का विज्ञापन देने का काम कर रही है जबकि जमीनी स्तर पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। विज्ञापन के माध्यम से वे जनता को बताना चाहते हैं कि दिल्ली में विकास हुआ है, लेकिन हकीकत यह है कि आज दिल्ली पूरी तरह से स्लम बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि निगम एकीकरण के बाद केजरीवाल की दिल्ली को स्लम बनाने की साजिश नाकाम हो चुकी है। एक बार फिर से विधानसभा में केजरीवाल सरकार द्वारा यमुना सफाई को लेकर झूठ बोला गया कि यमुना अगले दो सालों से साफ कर दी जाएगी। आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को ही अपनी पार्टी से भरोसा नहीं है।
आज भाजपा में की सदस्यता लेने वालों में कांग्रेस के जिला महामंत्री मो हारुन, आप नेता आसिफ सिकंदर, आप के वार्ड अध्यक्ष शफिक भाई, एआईएमआईएम से आमिर मियां, आमान वारसी एवं इन्तेजार सहित अन्य लोग शामिल थे।
94