प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन लंबे इंतजार के बाद वापस लौट रहा है। इस बार कुल 12 टीमें ट्रॉफी के लिए लड़ेंगी। यहां हम बता रहे हैं कि इस लीग के मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे और आप इनका लाइव प्रसारण कहां देख सकते हैं। प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन बुधवार से शुरू हो रहा है। कोरोना की वजह से पिछले साल इस लीग का आयोजन नहीं हुआ था और इसी वजह से इस साल दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि सभी दर्शक घर बैठे कबड्डी के मैच देख सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं कि कबड्डी के सभी मैचों का प्रसारण कब और कहां होगा। साथ ही कौन सा मैच कब आयोजित किया जाएगा।
कब से तक आयोजित होंगे पीकेएल के मैच
प्रो कबड्डी लीग 2021 के मैच 22 दिसंबर से शुरू होंगे और 20 जनवरी 2022 को इस लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा।
कहां होगा पीकेएल के मैचों का आयोजन
प्रो कबड्डी लीग के सभी मैच बैंगलोर के शेरटन ग्रांड व्हाइटफील्ड होटेल और कॉनवेंसन सेंटर में खेले जाएंगे।
कितने बजे होंगे मैच?
प्रो कबड्डी लीग में एक दिन में तीन मैच खेले जाएंगे। पहला मैच साढ़े सात बजे, दूसरा मैच साढ़े आठ बजे और तीसरा मैच साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा।
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
प्रो कबड्डी लीग 2021 सीजन के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। स्टार स्पोर्ट्स पांच भाषाओं में पीकेएल के मैचों का प्रसारण करेगा। हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तेलगू, तमिल और कन्नड़ भाषा में ये मैच देखे जा सकते हैं।