केएमसी चुनाव में ममता का जलवा बरकरार, 135 सीटों पर तृणमूल आगे

by sadmin

कोलकाता। नगर निगम (केएमसी) चुनाव में भी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस जबर्दस्त जीत की तरफ आगे बढ़ रही है। तृणमूल कांग्रेस 144 वार्डो में से 135 वार्डों में इस समय आगे हैं। अधिकतर सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं जिसमें सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) एक बार फिर सब पर भारी दिख रही है। इधर, मतगणना के बीच तृणमूल कांग्रेस का जश्न भी शुरू हो गया है। कोलकाता के कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के घर के बाहर अभी से ही बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया है। बता दें कि कोलकाता में 19 दिसंबर को संपन्‍न हुए नगर निगम चुनाव में लगभग 64 प्रतिशत मतदान हुआ था। आज नतीजे आने के साथ ही तय हो जाएगा कि तृणमूल कांग्रेस दोबारा कोलकाता नगर निगम चुनाव में कब्‍जा करने में कामयाब रहती है या भारतीय जनता पार्टी अपना जनाधार बढ़ाने में सफल होती है।

केएमसी चुनाव : पिछली बार के नतीजे

पिछली बार के नतीजे अगर हम देखे तो 2015 में कोलकाता नगर निगम चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को 144 में से 114 वार्ड में जीत मिली थी। दूसरा स्थान माकपा को मिला था। जहां माकपा को 2010 की 33 सीटों के मुकाबले 2015 में केवल 15 सीट मिली थी। भाजपा को सात सीट मिली थी जो 2010 के तीन सीट के मुकाबले कुछ ज्यादा थी। वहीं, कांग्रेस को 2010 में आठ सीट के मुकाबले 2015 में पांच सीट मिली थी ।

केएमसी चुनावों में ‘धांधली’ पर कानूनी सहारा तलाश रही है माकपा

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कहा कि वह रविवार को हुए कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनावों में कथित तौर पर बड़े पैमाने पर धांधली को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने के अलावा कानूनी सहारा लेने पर विचार कर रही है। माकपा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों ने केएमसी चुनावों के दौरान सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा धांधली और हिंसा का आरोप लगाया है, जिसमें लगभग 40.5 लाख मतदाताओं में से 63.63 प्रतिशत ने रविवार शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

त्रिस्‍तरीय सुरक्षा का खास इंतजाम

मतगणना केंद्रों के बाहर 200 मीटर की दूरी पर धारा 144 लागू की गई है। हर केंद्र पर त्रिस्‍तरीय सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया है। किसी भी पार्टी कार्यकर्ता को इस दायरे में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। सुरक्षा व्‍यवस्‍था का पूरा जिम्‍मा कोलकाता पुलिस को दिया गया है। कोरोना संक्रमण को ध्‍यान में रखते हुए मतगणना केंद्रों पर उपस्थित सभी एजेंटों के लिए कोविड वैक्‍सीन की दोनों खुराक लेना आवश्‍यक है।

2015 के आंकड़े

पिछली बार के मुकाबले के नतीजे अगर हम देखें तो 2015 में कोलकाता नगर निगम चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को 144 में से 114 वार्ड पर जीत मिली थी। दूसरा स्थान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को मिला था। जहां माकपा को 2010 की 33 सीटों के मुकाबले 2015 में केवल 15 सीटों पर ही सफलता हासिल हुई थी।

 

Related Articles

Leave a Comment