दमोह:जबेरा तहसील का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिले में चल रहे स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहा है जहां परिसर के बाहर औऱ भीतर गंदगी ही दिखाई देती है जिस केंद्र में मरीज स्वस्थ होने के लिए आता है वहां का वातावरण ही अशुद्ध औऱ दूषित होने के कारण संक्रमण के फैलने का खतरा औऱ भी बढ़ गया है चारों ओर पान की पीक, दवाइयों के पैकेट,पुराने पलंग,कुर्सी का ढेर और गंदा पानी जमा हुआ है पर इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया जबकि स्वास्थ्य विभाग में हाउसकीपिंग विशेष जोर दिया जाता रहा है। डेंगू के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और ओमिक्रोन के खतरे के मद्देनजर भी सफाई की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा की जा रही है जिससे किसी भी तरह का संक्रमण न फैले पर इस सरकारी अस्पताल में अभियानों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है।
न्यूज़ सोर्स : धीरज जॉनसन दमोह