50
दमोह:जिले के जबेरा तहसील के ग्राम भजिया में बिजली के पोल से लटकते तारो का जाल हादसों का सबब बनता जा रहा है।ग्राम के मन्नू,मुन्ना,कैलाश,फग्गू ने बताया कि काफी लंबे समय से पोल पर लगी डीपी से किसानों को सिंचाई के लिए अस्थाई कनेक्शन मिलते है जो उक्त स्थान से अपनी- अपनी डोरी लगा लेते है अब यहां तार की डोरियां 55-60 के करीब हो चुकी है जो जमीन से कुछ ऊंचाई तक झूल रही है व मवेशी, इंसान और वाहन चालकों के लिए खतरा भी बन चुकी है परंतु इसका अब तक स्थाई समाधान नहीं हुआ है। इस संबंध में जब जबेरा विधुत विभाग के कनिष्क यंत्री एफ खान को जानकारी दी गई तो उनका कहना था कि चैक करवा कर बता पाएंगे।