<!– wp:paragraph –>
<p>देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी का कहना है कि हमारा और आपका कुर्बानी का रिश्ता है मैंने पिता को खोया और भाई को खोया। सब लोग जानते हैं कि जिस परिवार ने ऐसी कुर्बानी नहीं दी उनको यह बात समझ नहीं आती है। उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी व महंगाई हम सबके सामने है। आज परेड ग्राउंड में उत्तराखंड विजय सम्मान रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार में आज देश को बांटा जा रहा है देश को कमजोर किया जा रहा है तथा एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए लाये गये तीन काले कृषि कानूनों का कांग्रेस, किसानों एवं अन्य विपक्षी दलों ने जमकर विरोध किया तो एक साल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोलते हैं कि गलती हो गई माफी मांगता हूं और इस आंदोलन में देश भर में सात सौ किसान शहीद हो गये। भाजपा के लोग संसद में कहते हैं कि एक भी किसान शहीद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए तीन काले कृषि कानूनों के पीछे भी एक साजिश थी और यह बिल दो तीन उद्योगपतियों की मदद करने वाले थे, यह कानून किसानों को पूरी तरह से खत्म करने वाले थे। पंजाब सरकार ने शहीद किसानों के परिजनों को कम्पनसेशन दिया, लेकिन केन्द्र सरकार ने एक भी शहीद किसान के परिवार को कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी, गलत जीएसटी, कोरोना संक्रमण काल में केन्द्र की सरकार ने उद्योगपतियों के टैक्स को माफ किया, लेकिन मजदूरों को बस व ट्रैन का टिकट तक नहीं दिया गया। छोटे व्यापारियों, किसानों व मजदूरों पर दो तीन उद्योगपतियों का आक्रमण है। राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी पूंजीपतियों के लिए है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इम्पलीमेंटल हैं जिससे लोग पलायन कर रहे हैं उत्तराखंड में रोजगार क्यों नहीं मिल सकता है इन लोगों से सवाल पूछने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब तक केन्द्र में भाजपा की सरकार रहेगी तब तक पेट्रोल, डीजल एवं रसोई के दाम बढ़ते जायेंगें, न ही केन्द्र युवाओं को रोजगार दे पायेगा। यह देश को बांटते हैं और देश की आर्थिक शक्ति को कमजोर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों से 10 लाख करोड़ रूपयों से अरबपतियों का कर्जा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माफ किया है। आज इंटरनेशनल बाजार में तेल के दाम कम हैं हिन्दुस्तान सबसे ज्यादा टैक्स दे रहा है और यह सब अरबपतियों की जेब में जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्योगपतियों के लिए मार्केटिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर युद्ध सालों साल चलता है और अमेरिका ने अफगानिस्तान को हराने के लिए 20 साल लगा दिये। उन्होंने कहा कि हमें भूलना नहीं चाहिए कि 1971 के युद्ध को और इस युद्ध को गहराई से समझना चाहिए। एकतरफ हिन्दुस्तान, एक आवाज में खड़ा हो जाता, हर व्यक्ति हर जात धर्म ने एक साथ मिलकर पाक को हराया। लोगों ने घर से सोना सरकार को दिया और सेना ने ऐतिहासिक काम किया। यदि हिन्दुस्तान के लोग एक दूसरे से लड़ते तो 13 दिन में युद्ध नहीं जीत सकते थे। पाकिस्तान बंटा हुआ था ईस्ट व वेस्ट पाकिस्तान में और आपस मंे झगड रहे थे तो उस समय देश एकजुट रहा तथा युद्ध पर 13 दिन में विजय प्राप्त की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के हजारों सैनिक परिवारों ने अपने पिता व चाचा आदि को खोया है जो शहीद हुए हैं और आज दिल्ली में 16 दिसम्बर 1971 के युद्ध का एक कार्यक्रम चल रहा है उसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी का नाम तक नहीं है, क्योंकि सच्चाई से सरकार डरती है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश के लिए खून दिया और जब वह पढ़ते थे तो तब उन्हें बताया गया था कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को 32 गोलियां लगी हैं तो वह उस दिन को कैसे भूल सकते हैं। इससे पूर्व कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द कुंजवाल, पूर्व मंत्री हरीशचन्द दुर्गापाल, पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, मनीष खंडूरी, भुवन कापड़ी, संजीव आर्य सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। इससे पूर्व मंच पर पहंुचने पर राहुल गांधी एवं अन्य कांग्रेसजनों ने देश के सीडीएस जनरल स्वर्गीय बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने राहुल गांधी का स्वागत किया। वहीं पूर्व सैनिकों ने आर्मी कैप पहनाकर राहुल गांधी का स्वागत किया। इस दौरान 1971 युद्ध के वीर सैनिकों व उनके परिजनों को राहुल गांधी ने सम्मानित किया।
56