सीएम योगी आज कर सकते हैं कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

by sadmin

लखनऊ। यूपी चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधान व पंचायत प्रतिनिधियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रहे हैं. इसमें प्रधानों के मानदेय बढ़ाने और उनके अधिकार बढ़ाने को लेकर घोषणा हो सकती है. सीएम योगी लखनऊ में आज डिफेंस एक्सपो मैदान में आयोजित यूपी ग्राम उत्कर्ष समारोह में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते हैं. इस समारोह में सवा लाख पंचायत प्रतिनिधि व नवनियुक्त पंचायत सहायक के साथ मंत्री विधायक भी शामिल होंगे. जानकारी अनुसार, आज सीएम योगी समारोह में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते हैं. जिसमें सीएम योगी प्रधानों का मानदेय 3500 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये कर सकते हैं. साथ ही ग्राम प्रधानों के वित्तीय अधिकार दो लाख से बढ़ाकर पांच लाख तक किए जा सकते हैं.

सीएम योगी गांव की सरकार की हिस्सेदारी मजबूत करने के लिए उनके अधिकारों में वृद्धि कर रहे हैं. कार्यक्रम में सीएम योगी दो प्रधानों को जिला योजना में सदस्य बनाने के साथ मनरेगा भुगतान का अधिकार भी दे सते हैं. साथ ही पंचायत प्रतिनिधि कल्याण कोष गठित करने की भी घोषणा की जा सकती है. सीएम योगी प्रधानों के साथ ब्लाक प्रमुखों को भी कई सौगात दे सकते हैं. इसमें मुख्य तौर पर मनरेगा में ब्लाक प्रमुखों को वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार दिए जाने की घोषणा हो सकती है. इस घोषणआ के बाद भुगतान की प्रक्रिया में बीडीओ के साथ ब्लाक प्रमुख भी शामिल किए जा सकेंगे. प्रधानों को लाने के लिए सरकार की ओर से व्यवस्था की गई है. प्रधान व सहायक के लिए बसों का इंतजाम किया गया है. सभी ब्लाक ऑफिस से बस सुबह 10 और 11 बजे के बीच डिफेंस एक्सपो मैदान पहुंच जाएगी. इससे पहले एक प्रतिनिधि मंडल ने सीएम योगी से मिलकर अपनी मांगे रखीं थीं.

Related Articles

Leave a Comment