नई दिल्ली। भाजपा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार बड़े अपराधों को रोकने और देश को मजबूत बनाने के लिए प्रभावी व्यवस्था बना रही है और इसी उद्देश्य से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) एवं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के प्रमुखों को सेवा विस्तार देने संबंधी दो विधेयक लाए गए हैं। पार्टी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने लोकसभा में ‘केंद्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) विधेयक, 2021’ और ‘दिल्ली विशेष पुलिस स्थापन (संशोधन) विधेयक, 2021’ पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि मोदी सरकार यथास्थिति बरकरार रखने नहीं आई है, बल्कि बदलाव के लिए आई है तथा सरकार ने जो फैसले किए हैं वो लंबे समय तक देश को फायदा पहुंचाने वाले हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा, कानून किसी सरकार के हित के लिए नहीं, बल्कि देश और जनता के हित में बनाए जाते हैं। ऐसे में व्यवस्था को प्रभावी बनाने की जरूरत है जो यथास्थिति बनाए रखकर संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि अपराध एवं अपराधियों की सीमा नहीं होती और ऐसे में उन्हें पकड़ने के लिए प्रभावी व्यवस्था बनानी होगी। राठौर ने कहा, आज दुनिया में जो अपराध हो रहे हैं उनके तार कई देशों से जुड़े होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम ऐसे कानून बनाएं जिसे दुनिया के दूसरे देश समझें और सम्मान दें। हमें दुनिया की कमजोर कड़ी नहीं, मजबूत कड़ी बनना है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए सवाल किया, चयन की पूरी व्यवस्था है। अगर दो साल के लिए चयन हो रहा है तो वह संस्था स्वतंत्र है, लेकिन अगर कार्यकाल बढ़ा दिया जाए तो क्या स्वतंत्रता खत्म हो जाएगी? यह कौन सा तर्क है? पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, यह विधेयक हमारे विभागों को ताकत देतें है ताकि वो अपराधों से प्रभावी ढंग से लड़ सकें।
36
previous post