70
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कभी भी हो सकता है. लेकिन इस ऐलान से पहले ही भारतीय टीम की टेंशन बढ़ती दिख रही है. माना जा रहा है कि टीम के चार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से वह साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जाएंगे. इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल चोट के कारण साउथ अफ्रीकी दौरे से बाहर हो सकते हैं. माना जा रहा है कि बुधवार को जब भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान होगा, तब इन खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं होगा.