T20 विश्व कप 2021 के फाइनल में क्यों होनी चाहिए भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत

by sadmin

पाकिस्तान टीम के अंतरिम कोच सकलेन मुश्ताक ने कहा है कि उनको बहुत अच्छा लगेगा अगर भारत और पाकिस्तान की टीम आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ें। भारत और पाकिस्तान के बीच इस मेगा इवेंट में सुपर 12 का मुकाबला खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान को जीत मिली थी और अब सलकेन मुश्ताक चाहते हैं कि दोनों टीमों की भिडंत फाइनल मैच में हो। सकलेन ने इसका कारण भी बताया है कि फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टक्कर क्यों होनी चाहिए।

भारत को 10 विकेट और न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराने के बाद पाकिस्तान की टीम का अजेय अभियान जारी है। पाकिस्तान को अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान से भिड़ना है। इसी मैच से पहले सकलेन मुश्ताक ने वर्चुअल प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, “जब आप विश्व चैंपियन बनने की मानसिकता के साथ आते हैं तो आप प्रतिद्वंद्वी के बारे में नहीं सोचते हैं।” पाकिस्तान की टीम साल 2009 में टी20 विश्व कप जीत चुकी है।

उन्होंने कहा, “आप सोचते हैं कि जो भी टीम हमारे सामने होगी, हमें उसके सामने अच्छा खेलना है और जो आपको करना है और जो करना चाहते हैं, आप वही करते हैं।

Related Articles

Leave a Comment