पंजाब-राजस्थान क्यों नहीं जाते राहुल-प्रियंका : अनुराग ठाकुर

by sadmin

नई दिल्ली । लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में पुलिस की जमीनी कार्रवाई से ज्यादा राजनीतिक बयानबाजी और घटनाक्रम ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। अब लखीमपुर खूबखराबे में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान सामने आया है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लगता है कि उन्हें देश की न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ में क्राइम की घटनाएं थम नहीं रही हैं, लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वहां नहीं जा रहे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि कुछ लोग न्यायिक प्रक्रिया में विश्वास नहीं करते हैं। जो लोग राजनीतिक पर्यटन कर रहे हैं, वो दुर्भाग्यपूर्ण है। राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ में कई आपराधिक घटनाएं हुईं लेकिन प्रियंका और राहुल गांधी वहां कभी नहीं गए’। लखीमपुर खीरी हिंसा प्रकरण में रोज नए घटनाक्रम सामने आ रहे हैं। आज के घटनाक्रम के तहत कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मौन रखा और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष की गिरफ्तारी होने तक मौन रखने का संकल्प लिया। इसके अलावा सिद्धू ने आज मृत किसानों के परिवारों से भी मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इससे पहले गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों पर असंतुष्टि जताते हुए कड़ी फटकार लगाई। अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई की थी। कोर्ट ने यूपी सरकार से जवाब मांगा था कि मामले में जांच अबतक कहां पहुंची है, कौन-कौन आरोपी हैं और अबतक उन्हें गिरफ्तार किया गया है या नहीं।

 

Related Articles

Leave a Comment