नई दिल्ली। कोविड की दूसरी लहर का असर घटने के बाद देश के रियल एस्टेट सेक्टर में भी तेज रिकवरी देखने को मिल रही है। रियल एस्टेट से जुड़ी विभिन्न कंसल्टेंसी एजेंसियों और डेवलपर्स का कहना है कि इस फेस्टिव सीजन में रियल एस्टेट खासतौर पर हाउसिंग सेक्टर में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी। अनुमान है कि गणेश चतुर्थी से शुरू हो रहे त्योहारी सीजन में पिछले साल से 35 से 40% ज्यादा बिक्री होगी।
मिड और प्रीमियम रेंज के मकान खरीदने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी
प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एनारॉक ग्रुप के वाइस चेयरमैन संतोष कुमार के मुताबिक, देश के शीर्ष 7 शहरों में सालाना आधार पर रियल एस्टेट लॉन्चिंग और बिक्री में 35 से 40% की बढ़त देखने को मिल सकती है। कंज्यूमर सेंटिमेंट में भी काफी सुधार हुआ है और मिड और प्रीमियम रेंज के मकान खरीदने में लोगों की दिलचस्पी पहले से ज्यादा बढ़ी है।