85 साल का इतिहास बदलने उतरेगी टीम इंडिया

by sadmin

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला आज से मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया 14 साल बाद इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने की दहलीज पर है. लॉर्ड्स और ओवल टेस्ट में मेजबान टीम को करारी शिकस्त देने वाली भारतीय टीम  सीरीज में 2-1 से आगे है. अब टीम इंडिया मैनचेस्टर में 85 साल पुराना इतिहास बदलना चाहेगी. इंग्लैंड का यह मैदान भारत की हमेशा परीक्षा लेते आया है और टीम इंडिया यहां कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है.
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के मैदान पर अब तक कुल 9 मुकाबले हुए हैं. इसमें चार बार बाजी इंग्लैंड के हाथ लगी है जबकि 5 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. दोनों टीमों के बीच यहां पहला मुकाबला 1936 में खेला गया था. टीम इंडिया इस मुकाबले को ड्रॉ कराने में सफल रही थी. उस समय इंग्लैंड की पिच पर ड्रॉ ही भारत के लिए जीत मानी जाती थी. यहां दूसरा मुकाबला 1946 में खेला गया जो ड्रॉ रहा. भारत को पहली बार इस मैदान पर इंग्लैंड ने 1952 में हराया.
भारत ने इस मैदान पर आखिरी टेस्ट 2014 दौरे में खेला था. तब इंग्लैंड ने भारत को पारी और 54 रनों से मात दी थी. इस मैदान पर भारतीय टीम की बुरी यादें भी जुड़ी हुई हैं. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2019 विश्व कप का सेमीफाइनल खेला था और तब भी उसे न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. यह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी इंटरनेशनल मैच भी साबित हुआ.

रूट और वोक्स से बचना चाहेगी टीम इंडिया
इस मैदान पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का जबरदस्त रिकॉर्ड है. रूट ने यहां 8 टेस्ट मैचों में 65 की औसत से 781 रन बनाए हैं. इंग्लिंश कप्तान ने मैनचेस्टर में दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. वहीं वोक्स ने यहां 5 टेस्ट मैचों में 23 विकेट झटके हैं. ओवल टेस्ट में भी खतरनाक गेंदबाजी करने वाले वोक्स से टीम इंडिया को यहां बचना होगा. इसके अलावा ऑलराउंडर मोईन अली भी तीन टेस्ट मैचों में 16 विकेट चटका चुके हैं.

Related Articles

Leave a Comment