अगस्त में सालाना आधार पर 89% बढ़ी नई नौकरियां

by sadmin

नई दिल्ली। नौकरियों के मोर्चे पर एक अच्छी खबर है। देश में कंपनियों की तरफ से की जाने वाली भर्तियों में अगस्त में सालाना आधार पर 89% की ग्रोथ देखने को मिली है। यह प्रो-कोविड अगस्त 2019 के मुकाबले 24% ज्यादा है। नौकरी डॉट कॉम के नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स से यह जानकारी सामने आई है।

भर्तियों में अगस्त 2019 के मुकाबले 79% की ग्रोथ
अगस्त में नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स 2673 पर रहा। IT सेक्टर की अगुआई में कई क्षेत्रों में प्री-कोविड के मुकाबले हायरिंग में तेज बढ़ोतरी देखी गई। IT सेक्टर में अगस्त के दौरान भर्तियों में अगस्त 2019 के मुकाबले 79% की ग्रोथ दर्ज की गई है । एजुकेशन/टीचिंग सेक्टर की भर्तियों में बीते माह सालाना आधार पर 102% की मजबूत ग्रोथ रही। वहीं, अगस्त 2019 के मुकाबले यह 34% अधिक रही।
तेजी से सामान्य हो रही हैं आर्थिक गतिविधियां
नौकरी डॉट कॉम के चीफ बिजनेस ऑफिसर पवन गोयल ने कहा कि जनवरी-मई 2021 की तुलना 2019 की समान अवधि से करें तो साल के शुरुआती 5 महीने में हायरिंग में गिरावट का रुझान था। जून में पॉजिटिव ग्रोथ आनी शुरू हुई। कोरोना की दूसरी लहर के बाद आर्थिक गतिविधियां सामान्य स्तर की ओर लौट रही हैं। अगस्त के आंकड़े देखकर हम कह सकते हैं कि देश के जॉब मार्केट में तेजी से सुधार हो रहा है।

Related Articles

Leave a Comment