टीएमसी सांसद का संसद के काम की तुलना पापड़ी चाट से करना, संसदीय कार्य का अपमान

by sadmin

नई दिल्ली । महंगाई, रोजगार, पेगासस जासूसी सहित कई मुद्दों को लेकर संसद के मानसून सत्र में गतिरोध जारी है।इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तृणमूल कांग्रेस की आपत्तिजनक टिप्पणी को आड़े हाथों लिया है। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस सांसद ने मोदी सरकार पर जल्दबाजी में विधेयकों को पारित कराने का आरोप लगाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
नकवी ने कहा कि बहुत दुर्भाग्य और शर्म की बात हैं, कि तृणमूल कांग्रेस के एक संसद सदस्य ने संसद की कार्रवाई और जो संसद में कामकाज हो रहा है,उस पापड़ी चाट बनाने से जोड़कर संसद की गरिमा का अपमान किया ही है, बल्कि संसद सदस्यों का भी घोर अपमान किया है।टीएमसी सांसद से माफी मंगवानी चाहिए। गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओब्रायन ने ट्वीट में कहा था कि पहले 10 दिनों में संसद में कमाल! मोदी-शाह ने 12 विधेयक पारित कराए और इसका औसत समय सात मिनट प्रति विधेयक है। विधेयक पारित करा रहे हैं या फिर पापड़ी चाट बना रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment