दक्षिणापथ।माधुरी दीक्षित अपने कमाल के फैशन स्टाइल से हर किसी को इंप्रेस करती हैं. 53 साल की माधुरी स्टाइल और फैशन स्टेटमेंट के चलते हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. बॉलीवुड की धक -धक गर्ल ने एक बार फिर ट्रेडिशनल लहंगा चोली पहने फोटोज शेयर की हैं जिसके आगे बी- टाउन की यंग एक्ट्रेस का लुक भी फीका नजर आएगा.
माधुरी ने व्हाइट कलर का लहंगा पहना है. इस लहंगे में एक्ट्रेस अपनी कमर को फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है.
इस लहंगे को टाई डाई लुक देते हुए कढ़ाई की गई है. एक्ट्रेस ने इस लहंगे के साथ बंजारा स्टाइल जैकेट कैरी किया है. इस जैकेट में सींच्ेस की कढ़ाई की गई है. उन्होंने इस आउटफिट के साथ ब्लैक ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी किया है.
माधुरी इस लहंगा चोली कट आउटफिट में बेहद स्टनिंग नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने रीट अरनेजा का डिजाइनर लहंगा पहना है. इस डिजाइनर लहंगे की कीमत 53,760 रूपये है.
इससे पहले भी एक्ट्रेस ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं थीं. उन्होंने लॉन्ग फिश कट ब्लाउज पहना था जिसमें थ्रेड की कढ़ाई की गई है. माधुरी इस बैकलेस आउटफिट में बहुत हॉट लग रही थीं।
47
previous post