दक्षिणापथ। अभिनेत्री वेरोनिका वनिज ने शॉर्ट फिल्म बंद तिजोरी में अपने काम करने के अनुभव को साझा करते हुए कहा है कि इस फिल्म में काम कर एक कलाकार के तौर पर उन्हें अपनी काबिलियत को निखारने का मौका मिला है। वेरोनिका ने कहा, यह एक चुनौतीपूर्ण किरदार था और इस तरह के किरदार को मैंने पहले कभी नहीं निभाया है। इसने एक कलाकार के तौर पर मेरा विकास किया है। फिल्म के क्रू में शामिल लोग भी गजब के थे। पूरा अनुभव असाधारण रहा।
वेरोनिका को उम्मीद है कि महामारी के समय में यह फिल्म दर्शकों को कुछ राहत देगी। वह आगे कहती हैं, यह हम सभी के लिए एक मुश्किल घड़ी है। हम सभी ने महामारी में किसी न किसी को खोया है और यह काफी कठिन रहा है। सभी सुरक्षा और नियमों का पालन करें, तभी चीजें पटरी पर आएंगी। बंद तिजोरी को प्रदीप सिंगरौली ने लिखा और निर्देशित किया है। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित किया जाएगा।
51