मुंबई । बजट 2021 का सोने-चांदी की कीमतों पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है। बजट वाले दिन सोना गिरा था और चांदी महंगी हुई थी, लेकिन मंगलवार को दोनों ही सस्ते हुए हैं। हालांकि सोने में मामूली सस्ता हुआ है, लेकिन चांदी में जोरदार गिरावट आई है। बजट में सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाए जाने के बाद बाजार में सोने-चांदी की कीमतों पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है। सोना एमसीएक्स पर 0.6 फीसदी गिरकर 48,438 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि चांदी में 2.2 फीसदी की गिरावट देखी गई है, जिसके बाद चांदी 72,009 रुपए प्रति किलो के स्तर पर जा पहुंची है। सोने में गिरावट तो मामूली गिरावट है, लेकिन चांदी 1800 रुपए से भी अधिक सस्ती हो गई है। सोने में करीब 1324 रुपए की गिरावट देखी गई थी, जिसके बाद सोना 47,520 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले सोना 48,844 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर चांदी में करीब 3461 रुपए की तेजी देखी गई थी, जिसके बाद चांदी 72,470 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई थी। इससे पिछले सत्र में चांदी 69,009 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
54
previous post
राहुल गांधी को स्मृति ईरानी का जवाब
next post