38
कोलंबो । श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अशांता डिमेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा है कि अशांता ने व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ा है। वहीं कहा जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद हो रही आलोचनाओं को देखते हुए ही अशांता ने यह कदम उठाया है। श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डि सिल्वा ने कहा, ‘हम अशांता के फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने क्रिकेट चयन समिति के चेयरमैन के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान श्रीलंका क्रिकेट की जो सेवा की है हम उसके लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं।’ इंग्लैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरुप नहीं रहा था।