मुंबई । अभिनेत्री अनन्या पांडे शकुन बत्रा की अगली फिल्म में बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रही हैं। इस पर जब उनसे पूछा गया कि क्या वह एक स्टार के साथ काम करने से डरती है। इसका जवाब देते हुए अनन्या ने कहा कि ”बिल्कुल नहीं। वह (दीपिका) बहुत प्यारी हैं। जितनी खूबसूरत वह बाहर से हैं, अंदर से भी उतनी ही खूबसूरत हैं। वह सचमुच मेरी बहन की तरह है। हमारा वास्तव में अच्छा रिश्ता है। उन्होंने कहा कि उसने हम सभी को सेट पर सहज महसूस कराने के लिए वास्तव में अच्छा काम किया है। कोई डरने वाली बात नहीं है। हमने एक साथ वर्कशॉप भी की। वह बहुत ही केयरिंग व्यक्ति हैं। ” दीपिका के अलावा अनन्या करीना कपूर खान से भी प्रभावित हैं। करीना की फिल्म “कभी खुशी कभी गम” में उनके किरदार से। उन्होंने हाल ही में करीना से बात की। अनन्या ने कहा कि “मेरे लिए सबसे बड़ी तारीफ तब थी जब करीना ने खुद कहा था कि वो रोल मैं भी अच्छे से निभा सकती हूं। मैं बस उम्मीद कर रही हूं कि करण जौहर इसे देखें या इसे कहीं पढें। यह एक ड्रीम रोल होगा। हम उन्हीं को देख कर बड़े हुए हैं।” बता दें कि हाल ही में ईशान खट्टर के साथ डिजिटली रिलीज हुई फिल्म खाली पीली में दिखाई दी थी।
41
previous post