मेलबर्न । ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) क्रेग टेली ने आठ फरवरी से शुरू होने वाले टेनिस ग्रैंडस्लैम के लिए खिलाड़ियों से यहां पहुंचने और पृथकवास योजना को लेकर धैर्य रखने को को कहा है। विश्व के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपनके लिए 15 जनवरी से मेलबर्न पहुंचने लगेंगे और उन्हें 14 दिनों के लिए होटल में पृथकवास पर रहना होगा। उन्हें हालांकि रोज सीमित समय के लिए जैव-सुरक्षित माहौल में अभ्यास करने की अनुमति रहेग। ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजक दुबई, सिंगापुर और लॉस एंजिल्स से 20 चार्टर्ड विमानों से खिलाड़ियों को मेलबर्न लेकर आयेंगे। इस मामले को लेकर टीले ने कहा है खिलाड़ियों के लिए उड़ान के विवरणों को अंतिम रूप देने में कुछ देरी हुई है जिसके लिए हमें खेद है। यात्रा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस दौरान हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं और इस बात से अवगत हैं कि आपके पास बहुत कम समय है। खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले और पहुंचने के बाद पृथकवास के दौरान हर दिन उन्हें कोविड-19 जांच से गुजरना होगा। पृथकवास की अवधि सुरक्षित तरीके से पूरा करने वाले खिलाड़ियों से संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा।
27