काजोल की फिल्म ‘त्रिभंगा’ का टीजर रिलीज

by sadmin

काजोल जल्द ही ओटीटी प्लैटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। काजोल की आगामी ‎फिल्म ‘त्रिभंगा’ जल्द ही ओटीटी पर ‎रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में काजोल एक ओडिसी डांसर की भूमिका निभाने जा रही हैं। नए साल के मौके पर उन्होंने फिल्म का एक 20 सेकेंड का टीजर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए काजोल ने लिखा ‎कि “त्रिभंगा, मतलब टेढ़ी-मेढ़ी, क्रेजी लेकिन सेक्सी। त्रिभंगा केवल नेटफ्लिक्स पर 15 जनवरी को रिलीज होगी।” इस ‎फिल्म में काजोल के साथ मिथिला पालकर और तनवी आजमी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन रेणुका शहाणे ने किया है और उन्होंने भी सोशल मीडिया पर इस टीजर को शेयर करते हुए फिल्म की तीनों ऐक्ट्रेसेस को शुक्रिया कहा है। बता दें कि ‘त्रिभंगा’ एक फैमिली ड्रामा फिल्म है और इसे अजय देवगन ने को-प्रड्यूस किया है। डायरेक्शन के अलावा रेणुका शहाणे इस फिल्म की राइटर भी हैं। फिल्म में कुणाल रॉय कपूर भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे।

Related Articles

Leave a Comment