तीन अलग-अलग मामलो में धारदार हथियार लेकर गुण्डागर्दी करने वाले दो आदतन बदमाश गिरफ्तार

by sadmin

भिलाई। थाना सुपेला व चौकी स्मृति नगर की टीम संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलो में धारदार हथियार लेकर गुण्डागर्दी करने वाले दो आदतन बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार 11 अक्टूबर के रात्रि 8 बजे करीबन सूचना मिली कि एक व्यक्ति शीतला मंदिर इंदिरा नगर सुपेला के पास एवं रात्रि करीबन 9 बजे एक व्यक्ति इंदिरा नगर तालाब के पास तथा दिनांक 12.10.2023 को एक व्यक्ति खम्हरिया भाठा पानी टंकी के पास आम जगह में धारदार हथियार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगो को डरा धमका रहे है।थाना सुपेला व चौकी स्मृति नगर की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर सूचना के आधार पर तीनो संदेही अकबर खान उर्फ बाठू पिता लल्लू खान उम्र 32 साल निवासी भारत माता चौक कृष्णा नगर सुपेला,  विकास पाल उर्फ बकरी पिता शिवचरण पाल उम्र 30 साल निवासी हनुमान मंदिर के पास सुपेला तथा मनोज नेताम पिता भीकु नेताम उम्र 35 साल निवासी जैत खाम के पास ग्राम खम्हरिया भाठा को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से एक-एक लोहे का धारदार हथियार चाकू जप्त किया गया। तीनों को न्यायिक रिमाण्ड में दुर्ग जेल भेजा गया। आरोपी आदतन अपराधी है। पूर्व में भी आरोपियों के विरूद्ध थाना सुपेला में कई अपराध दर्ज है।

इस कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, उप निरीक्षक नवीन राजपूत चौकी प्रभारी स्मृति नगर, मनीष वाजपेयी, सउनि दिनेश सिंह, झुमुकलाल ठाकुर, प्रधान आरक्षक राकेश राय, अहफाज खान, आरक्षक राहुल साव, अभय सिंह का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Comment