गहोई वैश्य समाज ने पूर्व अध्यक्षों का किया सम्मान

by sadmin

भिलाई। गहोई वैश्य समाज दुर्ग भिलाई ने अपने अग्रजों की नेतृत्व क्षमता तथा अति-विशिष्ट सेवा भावना के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के उद्देश्य से अबतक के समस्त पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया। एम पी हाल जुनवानी भिलाई में समाज के तत्वावधान में चल रहे श्रीमद्भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अंतिम दिवस पर आयोजित विधिवत हवन-यज्ञ के बाद व्यासपीठ पर बैठे द्वारिका शारदा पीठ के ब्रम्हलीन पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के ध्वज वाहक डॉ इंदु भावानंद जी के द्वारा गीता सार का आख्यान दिया गया। तत्पश्चात आयोजित कार्यक्रम में समाज की छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय सभा के पूर्व अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया एवं स्व जगदीश गुप्ता ब्रिजपुरिया को (मरणोपरांत) श्रद्धेय आचार्य श्री के आशीर्वाद सहित उनके हाथों से शाल श्रीफल व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में समाज के पूर्व अध्यक्ष स्व. फूलचंद सिजारिया, स्व. रामनारायण गुप्ता (बेहरे), कृष्ण कुमार खंताल, श्याम लाल गुप्ता (ब्रिजपुरिया), स्व. शारदा प्रसाद गुप्ता (इटोंदिया) धनीराम गुप्ता (कनकने), स्व. नरेन्द्र खरया,  गोपाल प्रसाद गुप्ता (बरसैंया),  प्रमोद कुमार कुचया को उनकी नेतृत्व क्षमता व समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। समाज को भवन दान करने वाले महेश दत्त नगरिया को आचार्य श्री के आशीर्वाद सहित सम्मानित किया गया। भागवत सप्ताह में समाज को तन मन धन से सहयोग करने वाले वेलकम डेकोरेटर सुरजीत सिंह सलूजा व प्रकाश केटरर्स के सूरज साहू को समाज मित्र सम्मान से सम्मानित किया गया। समाज के जिन पूर्व अध्यक्षों को मरणोपरांत सम्मान किया गया उनके परिजनों द्वारा आशीर्वाद व सम्मान ग्रहण किया गया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष पवन ददरया ने कहा कि कोई भी समाज अपने पूर्वजों की उपेक्षा करके कभी उन्नति नहीं कर सकता है, उन्होंने सभी पूर्व अध्यक्षों को उनके आशीर्वाद व सतत मार्गदर्शन के लिए तथा नंदकुमार बेहरे, ओमप्रकाश मरेले मोहन बेहरे, विनोद महेंद्र सिजारिया,संदीप नीतू नगरिया, सहित रीना इटोंदिया, आशिमा सिजारिया, श्वेता खरया, निधि कनकने रचना ददरया, अंजू रूसिया, बर्षा बिचपुरिया को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। मंच का संचालन सचिव राकेश गुप्ता रूसिया ने किया। आशीष कनकने उपाध्यक्ष, राजदेव गुप्ता कोषाध्यक्ष, सदस्य आशुतोष कंदेले, अतुल झुड़ेले, अशोक रूसिया, देवेश रूसिया, दिनेश सुहाने, दीपक इटोंदिया, नीरज खरया नीरज कनकने, ज्योति रूसिया, रश्मि बरसैंया, सीमा बेहरे ने कथावाचक डॉ इंदु भावानंद स्वामी जी का आचार्य श्री सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर समाज के भारी संख्या में परिजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment